'रविंद्र जडेजा नर्वस लग रहे थे और ना ही खुलकर बल्लेबाजी कर पा रहे थे'
CSK के कप्तान रविंद्र जडेजा ने केकेआर के खिलाफ पहले मैच में 28 गेंदों पर 26 रन बनाए वहीं गेंद से भी वो फीके रहे और 4 ओवर में 25 रन खर्चकर एक भी विकेट नहीं लिया।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के नए कप्तान रविंद्र जडेजा की कप्तानी को देखकर अपने विचार साझा किए हैं। कैफ ने महसूस किया है कि जडेजा अपने आत्मविश्वास के अनुरूप नहीं थे और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने पहले ही मैच में नर्वस नजर आए थे।
स्पोर्ट्स टॉक शो में बोलते हुए मोहम्मद कैफ कैफ ने कहा, 'जडेजा एक इन-फॉर्म बल्लेबाज हैं, जो लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें कप्तानी का मौका मिला। जडेजा थोड़े नर्वस लग रहे थे। शायद उन पर कप्तानी का थोड़ा दबाव था। वह खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे। वह देर से गेंदबाजी करने के लिए आए। वह थोड़ा रूढ़िवादी लग रहे थे। लेकिन, यह उनका पहला मैच था वह सीखेंगे।'
Trending
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, 'जडेजा ने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को दीपक चाहर की भूमिका देने में गलती कर दी। साथ ही उनके मुख्य खिलाड़ियों ने रन नहीं बनाए उथप्पा अच्छे लग रहे थे लेकिन स्टम्प्ड हो गए। 131 पर वो सिमट गए। वानखेड़े हाई स्कोरिंग वेन्यू है इसलिए मुझे आश्चर्य हुआ कि उन्होंने केवल इतना ही स्कोर किया।'
A winning start for KKR!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 26, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #CSKvKKR #KKR pic.twitter.com/dqqVQtmLJa
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी है। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में महज 131 रन बनाए थे जिसे केकेआर ने 18.3 में हासिल कर लिया। केकेआर के लिए उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।