मोहम्मद कैफ ने इशारों-इशारों में केएल राहुल पर कसा तंज, कहा- 'बेशक ऑरेंज कैप ना जीत सके.....'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में बेशक टीम इंडिया जीत गई लेकिन इस मैच में धीमा अर्द्धशतक लगाने वाले केएल राहुल लगातार ट्रोल किए जा रहे हैं।
टीम इंडिया ने बुधवार (28 सितंबर) को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। एक मुश्किल पिच पर 107 रनों का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तो फ्लॉप रहे लेकिन केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने विपरीत परिस्थितियों में अर्धशतक बनाकर भारत को मैच जितवाया।
एकतरफ सूर्या की आतिशी पारी देखकर फैंस और दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ केएल राहुल की एक और धीमी पारी को देखकर फैंस का गुस्सा आसमान छू गया। इस दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी सूर्यकुमार यादव के जरिए इशारों-इशारों में केएल राहुल पर तंज कसा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी, केएल राहुल ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहे हैं लेकिन उनकी इतनी अच्छी बल्लेबाज़ी के बावजूद उनकी टीम एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
Trending
यही कारण है कि उनको लगातार उनके माइलस्टोन्स के लिए ट्रोल किया जाता रहा है। अब मोहम्मद कैफ ने सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा करते हुए केएल राहुल पर इशारों-इशारों में कटाक्ष किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कैफ ने लिखा, “टॉप श्रेणी के तेज गेंदबाज या स्पिनर, पिचों का टर्न करना या सीम करना या मुश्किल मैच की स्थिति हो, कुछ भी सूर्या को परेशान नहीं करता है। वो ऑरेंज कैप नहीं जीत सकता, MoM लेकिन वो आपको मैच जीत कर देगा। सूर्या ने नंबर 4 पे रूमाल डाल दिया है, वो लंबे समय तक यहां से नहीं हिलने वाला है।”
Top class pacers or spinners, turning or seaming pitches, difficult match situation - nothing bothers Surya. He might not win orange cap, MoM but he will win you matches. No.4 pe rumal daal diya Surya ne, he's not moving for a long time. @surya_14kumar pic.twitter.com/hVbPt2oQBp
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 29, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
कैफ के इस ट्वीट में ऑरेंज कैप का जिक्र पाकर फैंस ने ये अंदाजा लगाया है कि ये ट्वीट जितना सूर्यकुमार यादव के लिए है उतना ही केएल राहुल के लिए भी है। ज़ाहिर सी बात है कि राहुल को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि वो टी-20 फ़ॉर्मैट खेल रहे हैं या रोहित शर्मा की अग्रेसिव अप्रोच के हिसाब से खेल रहे हैं। ऐसे में कब तक राहुल इसी अप्रोच के साथ खेलेंगे ये देखने वाली बात होगी।