Advertisement Amazon
Advertisement

Ind vs sa 1st t20i

Cricket Image for 'पापा थे कारपेंटर, काम छोड़कर किया बेटी का सपना पूरा', जाने ऑलराउंडर अमनजोत कौर की
Amanjot Kaur
Advertisement

'पापा थे कारपेंटर, काम छोड़कर किया बेटी का सपना पूरा', जाने ऑलराउंडर अमनजोत कौर की पूरी कहानी

By Nishant Rawat January 20, 2023 • 16:44 PM View: 690

Amanjot Kaur: भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच सात मैचों की टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (19 जनवरी) को खेला गया था जिसे ब्लू आर्मी ने 27 रनों से जीतकर अपने नाम किया। मैच के दौरान एक युवा नाम दुनिया के सामने आया जिसने इंडियन टीम को मैच भी जिताया। जी हां, हम बात कर रहे हैं 23 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अमनजोत कौर की।

डेब्यू टी20 में जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड: अमनजोत उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक बन चुकी हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में सभी को आकर्षित किया। दरअसल, इस मैच में उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। अमनजोत एक फास्ट बॉलर ऑलराउंडर हैं जो कि बल्लेबाज़ी भी कर सकती है। यह उन्होंने साबित किया। भारत साउथ अफ्रीका मैच के दौरान इंडियन टीम संकट में थी और पांच विकेट महज 69 रनों तक गिर चुके थे।

Advertisement

Related Cricket News on Ind vs sa 1st t20i