भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे के बाद अब टी-20 सीरीज़ का समय आ गया है। दोनों टीमें 5 मैचों की इस रोमांचक सीरीज़ में भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज़ का पहला मैच 9 दिसंबर को ओडिशा के कटक में स्थित बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया भी ओडिशा में इकट्ठा हो गई है और टीम अभ्यास में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इस सीरीज के दौरान भारतीय मैनेजमेंट बेंच स्ट्रेंथ का आकलन भी करना चाहेगी। अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को 10 मैच खेलने हैं जिसमें साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5-5 मैच शामिल हैं। भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि इस सीरीज के साथ हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल भी टीम में वापसी कर रहे हैं।
पांड्या को एशिया कप 2025 के दौरान क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी और वो फाइनल से बाहर हो गए थे। दूसरी ओर, गिल की गर्दन की चोट ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में उनकी भागीदारी को कम कर दिया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से भी वो बाहर थे। ऐसे में जैसे ही भारत कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ के पहले मैच में उतरेगा, सभी की नज़रें भारत की प्लेइंग इलेवन पर होंगी।