Tilak Varma Record: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) मंगलवार, 09 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले (IND vs SA 1st T20) में 32 गेंदों पर सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि कटक टी20 में इतनी स्लो इनिंग खेलने के बावजूद 23 साल के तिलक ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित वर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज़ों की एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 26 रनों की पारी खेलने के साथ ही तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे किए हैं और अब वो टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 37 मैचों की 34 इनिंग में 1022 रन बनाकर ये कारनामा किया।
जान लें कि तिलक वर्मा से पहले भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, युवराज सिंह, श्रेयस अय्यर और अभिषेक शर्मा जैसे दिग्गज और विस्फोटक खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया। बताते चले कि भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए, वहीं इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर किंग विराट कोहली हैं, जिन्होंने 125 मैचों की 117 इनिंग में 4188 रन ठोके।