हवा में लहराई चाहर की गेंद, भौचक्के रह गए बावुमा; देखें VIDEO
दीपक चाहर अपनी लहराती गेंदों से बल्लेबाज़ों को खूब परेशान करते हैं। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भी ऐसा ही देखने को मिला है।
दीपक चाहर नई गेंद को अपने इशारों पर हिलाने के लिए जाने जाते हैं और भारत साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी यही देखने को मिला। इस मैच में दीपक चाहर को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में जगह दी गई है और उन्होंने मौके का खूब फायदा भी उठाया। चाहर ने अपने पहले ही ओवर में चमक बिखेरते हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को क्लीन बोल्ड किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भौचक्के रह गए बावुमा : कप्तान टेम्बा बावुमा अक्सर ही साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत देते हैं, लेकिन ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में वह ऐसा नहीं कर सके। दरअसल, दीपक चाहर ने मुकाबले के पहले ही ओवर में बावुमा को अपनी लहराती गेंद के दम पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। चाहर की आखिरी गेंद हवा में अंदर को स्विंग हुई जिसे देखकर साउथ अफ्रीकी कप्तान बिल्कुल ही भौचक्के रह गए। वह गेंद को डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन नाकाम रहे और गेंद विकेट पर जा लगी।
Trending
9 रन पर गंवाए 5 विकेट : तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। इस मैच में दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह की जोड़ी मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटी। आलम यह रहा है कि साउथ अफ्रीका ने महज़ 2.3 ओवर तक स्कोरबोर्ड पर 9 रन लगाकर अपने 5 विकेट गंवा दिए है।
— Bleh (@rishabh2209420) September 28, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
स्टेंडबॉय खिलाड़ी हैं दीपक चाहर : इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। दीपक चाहर भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, लेकिन उन्हें मुख्य टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। दीपक को स्टेंडबॉय प्लेयर के तौर पर टीम के जगह मिली है। चयनकर्ताओं ने 15 खिलाड़ियों की टीम के अलावा 4 स्टेंडबॉय खिलाड़ी बैकअप के तौर पर चुने हैं।