Advertisement

'पैंथर की तरह फील्डिंग कर रहा है विराट कोहली', आर श्रीधर ने कहा पुरानी फॉर्म में लौट चुके हैं विराट कोहली

एशिया कप 2022 से अब तक विराट कोहली ने जिस तरह की बैटिंग की है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'पैंथर की तरह फील्डिंग कर रहा है विराट कोहली', आर श्रीधर ने कहा पुरानी फॉर्म में ल
Cricket Image for 'पैंथर की तरह फील्डिंग कर रहा है विराट कोहली', आर श्रीधर ने कहा पुरानी फॉर्म में ल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 28, 2022 • 03:45 PM

एशिया कप 2022 से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज तक विराट कोहली ने जिस अंदाज और लय में बल्लेबाजी की है उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि पुराना कोहली वापस आ चुका है और अब विरोधी टीमों के लिए कोहली को रोकना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में भी विराट अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 28, 2022 • 03:45 PM

अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है जो विराट के फैंस को काफी पसंद आएगा। श्रीधर ने कहा कि, कोहली की बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और सामान्य मानसिकता में काफी सुधार हुआ है। श्रीधर की मानें तो फिलहाल कोहली एक पैंथर की तरह फील्डिंग कर रहे हैं।

Trending

श्रीधर ने क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत के दौरान कहा, "वो अब एक बेहतर जगह पर है। जैसे उसने खुद को स्वीकार किया, वो शायद दिमाग के सही फ्रेम में नहीं था और अब वो सही टाइम पर फॉर्म में वापस आया है। ब्रेक ने उसे काफी फायदा पहुंचाया है। अपने परिवार के साथ बिताए समय ने उसकी काफी मदद की है और हमने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ये देखा भी।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "उसे हैदराबाद में रिंगसाइड से बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद, आप सही मायने में कह सकते हैं कि किंग वापस आ गया है। शानदार मानसिकता। वो एक तेंदुआ (Panther) की तरह फील्डिंग कर रहा है और उसकी बल्लेबाजी शानदार है। कुल मिलाकर, ये भारतीय क्रिकेट के लिए वर्ल्ड कप के मद्देनजर बहुत अच्छा है।"

Advertisement

Advertisement