भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका (IND v SA) को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने शानदार बॉलिंग की जिसके चलते उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया। अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और मेहमान टीम 20 ओवर में सिर्फ 106 रन बना पाई।
इसके बाद 107 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली भी सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने संघर्ष कर रहे केएल राहुल का हौंसला बढ़ाया और भारतीय पारी में दोबारा से ज़ान फूंकी।
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल अंत तक नाबाद रहे और दोनों ने अर्द्धशतक लगाए लेकिन केएल राहुल ने एक बार फिर अपनी धीमी पारी के चलते फैंस को ट्रोलिंग का मौका दे दिया। राहुल ने 56 गेंदों में 51 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 91.07 का रहा। भारतीय पारी के दौरान एक समय तो ऐसा भी था जब वो 50 से भी कम के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे और ऐसा लग रहा था कहीं मैच आखिरी ओवर तक ना चला जाए।