केएल राहुल ने खेली एक और कछुए वाली पारी, टी-20 वर्ल्ड कप में कर ना दें टीम का बंटाधार
पहले टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में केएल राहुल ने एक बार फिर धीमी पारी खेली जिसके चलते वो ट्रोल
भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका (IND v SA) को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने शानदार बॉलिंग की जिसके चलते उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया। अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और मेहमान टीम 20 ओवर में सिर्फ 106 रन बना पाई।
इसके बाद 107 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली भी सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने संघर्ष कर रहे केएल राहुल का हौंसला बढ़ाया और भारतीय पारी में दोबारा से ज़ान फूंकी।
Trending
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल अंत तक नाबाद रहे और दोनों ने अर्द्धशतक लगाए लेकिन केएल राहुल ने एक बार फिर अपनी धीमी पारी के चलते फैंस को ट्रोलिंग का मौका दे दिया। राहुल ने 56 गेंदों में 51 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 91.07 का रहा। भारतीय पारी के दौरान एक समय तो ऐसा भी था जब वो 50 से भी कम के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे और ऐसा लग रहा था कहीं मैच आखिरी ओवर तक ना चला जाए।
Also Read: Live Cricket Scorecard
केएल राहुल इस समय टी-20 फॉर्मैट खेल रहे हैं और इस बात का एहसास उन्हें जितनी जल्दी हो जाए टीम इंडिया के लिए उतना ही बेहतर होगा। फिलहाल जिस लय में वो खेल रहे हैं अगर उनकी ये लय ऐसे ही जारी रही तो टी-20 वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से उनकी इस धीमी पारी पर रिएक्ट कर रहे हैं।
KL Rahul 50(56)... perfect TukTuk Inning to show how can one make academy happy and team as well
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) September 28, 2022
KL Sir street won't forget your this inning for a long time #INDvRSA pic.twitter.com/V7LgFFzg1y
KL Rahul be like “tonight I’ll play test knock and blame the pitch for it nobody will understand i was statpadding” #INDvsSA pic.twitter.com/NV6HIcEtPz
— (@cric_roshmi) September 28, 2022
Excluding boundaries
— (@writter_vambu) September 28, 2022
.
KL Rahul scored
19 runs From 50 balls#INDvsSA pic.twitter.com/XUb4b46Jm8
KL Rahul before coming in to bat tonight pic.twitter.com/07sPqZWN2M
— (@anubhav__tweets) September 28, 2022