Advertisement
Advertisement
Advertisement

दर्द से टूटे क्विंटन डी कॉक, 149.1 kph की स्पीड से गेंद लगी उंगली पर; देखें VIDEO

भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में क्विंटन डी कॉक चोटिल हो गए थे। नॉर्खिया के ओवर की एक गेंद विकेटकीपर की उंगली पर जोर से लगी थी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 28, 2022 • 23:44 PM
Cricket Image for दर्द से टूटे क्विंटन डी कॉक, 149.1 kph की स्पीड से गेंद लगी उंगली पर; देखें VIDEO
Cricket Image for दर्द से टूटे क्विंटन डी कॉक, 149.1 kph की स्पीड से गेंद लगी उंगली पर; देखें VIDEO (Quinton De Kock)
Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेज़बान भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धूल चटाई है। इस मुकाबले के दौरान एक दर्दनाक घटना भी घटी। दरअसल, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक विकेटकीपिंग करते समय घायल हो गए थे। एनरिक नॉर्खिया के ओवर की एक गेंद विकेटकीपर की उंगली पर लगी थी जिसके बाद वह दर्द में नज़र आए।

149.1 kph की स्पीड से लगी गेंद : यह घटना भारतीय पारी के 10वें ओवर की है। नॉर्खिया ओवर करने आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने लेग साइड की तरफ वाइड फेंकी। क्विंटन ने बॉल को रोकने के लिए अपनी बाए तरफ डाइव मारी। इस दौरान वह गेंद को पकड़ नहीं सके और यह गेंद सीधा उनकी उंगली पर जा लगी। डी कॉक काफी दर्द में दिखे जिसके बाद तुरंत फिजियो विकेटकीपर को देखने को लिए मैदान के अंदर आ गए। यह गेंद नॉर्खिया ने 149.2 kph की स्पीड से डिलीवर की थी।

Trending


बल्ले के साथ फ्लॉप रहे डी कॉक : साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक बेहद ही शानदार खिलाड़ी है। भारत के खिलाफ डी कॉक का रिकॉर्ड कमाल का रहा है, लेकिन ग्रीनफील्ड की मुश्किल पिच पर वह कुछ कमाल नहीं कर सके। इस मैच में डी कॉक को अर्शदीप सिंह ने आउट किया। वह 4 गेंदों पर महज़ 1 रन ही बना सके।

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारत ने 8 विकेट से जीता मैच : अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और हर्षल पटेल की तिगड़ी ने साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में महज़ 106 रन ही बनाने दिए थे जिसके जवाब में भारत ने केएल राहुल(51) और सूर्यकुमार यादव(50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 16.4 ओवर में टारगेट प्राप्त करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement