Advertisement

'सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट के बेस्ट बल्लेबाज़ों में से एक हैं'

टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 173.3 का है। इस फॉर्मेट में वह सेंचुरी भी ठोक चुके हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड के बेस्ट टी-20 फॉ्र्मेट के बल्लेबाज़ों में से एक हैं'
Cricket Image for 'सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड के बेस्ट टी-20 फॉ्र्मेट के बल्लेबाज़ों में से एक हैं' (Suryakumar Yadav)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 01, 2022 • 04:58 PM

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। सूर्य को मिस्टर 360 कहा जाने लगा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने पहले टी-20 मुकाबले में एक कठिन पिच पर 151.52 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस मैच के बाद साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वेन पार्नेल भी सूर्यकुमार यादव की खूब तारीफ करते नज़र आए। पार्नेल ने यह तक माना है कि सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में टी-20 फॉर्मेट के बेस्ट बल्लेबाज़ों में से एक हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 01, 2022 • 04:58 PM

सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद पार्नेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से सोचता हूं कि पिछले कुछ महीनों में मैंने जो देखा है, उससे मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव शायद इस समय सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक है।'

Trending

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ने अपनी बात आगे रखते हुए यह भी माना है कि सूर्य मैदान के हर कोने में रन बनाते हैं जिस वज़ह से एक गेंदबाज़ के तौर पर उनके खिलाफ रन बचाना ओर भी ज्यादा कठिन हो जाता है। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में स्टार बल्लेबाज़ ने 33 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के जड़कर 50 रन बनाए थे। वहीं केएल राहुल ने 51 रन बनाने के लिए 56 गेंदें खेली थी।

पहले टी-20 मुकाबले में पार्नेल के प्रदर्शन की बात करें तो साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली थी, वहीं गेंदबाज़ी के दौरान उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 14 रन खर्चे थे। सीरीज का दूसरा मुकाबला मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के लिए 'करो या मरो' का मैच होगा। इंडियन टीम की निगाहें दूसरा मैच जीतकर सीरीज सील करने पर होंगी।

Advertisement

Advertisement