भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे के बाद अब टी-20 सीरीज़ का समय आ गया है। दोनों टीमें 5 मैचों की इस रोमांचक सीरीज़ में भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज़ का पहला मैच 9 दिसंबर को ओडिशा के कटक में स्थित बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में दमदार खेल दिखाया और वो चाहेंगे कि इस दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन को टी-20 सीरीज में भी जारी रखें।
साउथ अफ्रीका ने अपने दौरे की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। उन्होंने भारत को 2-0 से हराकर भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज़ जीतने में सफलता पाई थी। ये 1999/2000 सीज़न के बाद उनकी भारत में पहली टेस्ट सीरीज़ जीत थी। इसके बाद, 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में चीज़ें तेज़ी से बदलीं और इस सीरीज़ ने एक हाई-स्कोरिंग अफेयर का रूप ले लिया। पहले दो वनडे में कुल 1,401 रन बने। रांची में 681 और रायपुर में 720 रन। फिर 6 दिसंबर को यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा और भारत ने विशाखापत्तनम में 9 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज़ अपने नाम कर ली।
अब बारी है टी-20 सीरीज़ की, जो 9 दिसंबर से शुरू होगी। इस सीरीज के पहले मैच से पहले कुछ फैंस के मन में मौसम को लेकर भी कई सवाल हैं तो चलिए आपके उन सवालों का जवाब हम देते हैं और बताते हैं कि कटक में मैच वाले दिन मौसम कैसा रहेगा? कटक के बाराबती स्टेडियम में शाम के समय मौसम साफ रहेगा, लेकिन तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे ठंड महसूस होगी।