Amanjot Kaur: भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच सात मैचों की टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (19 जनवरी) को खेला गया था जिसे ब्लू आर्मी ने 27 रनों से जीतकर अपने नाम किया। मैच के दौरान एक युवा नाम दुनिया के सामने आया जिसने इंडियन टीम को मैच भी जिताया। जी हां, हम बात कर रहे हैं 23 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अमनजोत कौर की।
डेब्यू टी20 में जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड: अमनजोत उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक बन चुकी हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में सभी को आकर्षित किया। दरअसल, इस मैच में उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। अमनजोत एक फास्ट बॉलर ऑलराउंडर हैं जो कि बल्लेबाज़ी भी कर सकती है। यह उन्होंने साबित किया। भारत साउथ अफ्रीका मैच के दौरान इंडियन टीम संकट में थी और पांच विकेट महज 69 रनों तक गिर चुके थे।
यहां अमनजोत ने दीप्ति संग मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी करके सुर्खियां लूटी। मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर कुल 41 रन बनाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वह गेंदबाज़ी भी कर सकती है, लेकिन मैच में उन्हें बॉलिंग के ज्यादा मौके नहीं मिले।
