Advertisement

अब आंध्र प्रदेश की तरफ से रणजी खेलेंग मोहम्मद कैफ

भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके उत्तर प्रदेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद कैफ ने अब अपने गृह राज्य को अलविदा कहकर अगले रणजी सत्र में

Advertisement
Mohammad Kaif
Mohammad Kaif ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 22, 2015 • 10:47 PM

नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.) । भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके उत्तर प्रदेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद कैफ ने अब अपने गृह राज्य को अलविदा कहकर अगले रणजी सत्र में आंध्र की तरफ से खेलने का फैसला किया है। भारत की तरफ से 13 टेस्ट और 125 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कैफ ने मार्च 1998 के बाद उत्तर प्रदेश का 85 रणजी मैचों में प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 160 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 9277 रन बनाये है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की तरफ से अपना आखिरी रणजी मैच इस साल के शुरू में जनवरी में कर्नाटक के खिलाफ बेंगलूर में खेला था। कैफ एक अगस्त से आंध्र प्रदेश की रणजी टीम के कप्तान और मेंटर होंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 22, 2015 • 10:47 PM

इस बाबत उन्होंने आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ से दो वर्ष का करार किया। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के रहने वाले कैफ जल्द ही आंध्र प्रदेश पहुंच कर उनकी टीम का हिस्सा होंगे। कैफ ने आज बताया कि वह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को मौका मिले। उन्होंने कहा, ''मैंने उत्तर प्रदेश की तरफ से काफी क्रिकेट खेली है। अब यहां नये खिलाड़ियों को मौका देना चाहिये। शुरू में शुरू में जब सुरेश रैना, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार आये थे तो उन्हें क्रिकेट की बारीकियां हम लोगों ने ही सिखाई थी अब मुझे लगता है आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये तैयार करने का समय आ गया है।’’

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement