इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में जब से हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं तब से इस टीम के हाल बेहाल हो रख हैं। पांड्या की कप्तानी में टीम 7 में से 3 मैच ही जीत पाई है और पंजाब के खिलाफ बीती रात (18 अप्रैल) भी जीत बहुत मुश्किल से मिली। इस मैच के दौरान भी फैंस पांड्या को ट्रोल करते हुए नजर आए।
इस मैच के बाद किसी और ने नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया है जिसके चलते सोशल मीडिया पर फिर से बवाल मच गया है। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी की ताज़ा इंस्टा स्टोरी को देखकर पता चलता है कि वो नए कप्तान के खिलाफ हो गए हैं।
नबी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक फैन की पोस्ट को शेयर कर दिया जिसमें नबी को गेंदबाजी नहीं देने के लिए हार्दिक की आलोचना की गई थी। पंजाब पर मुंबई की 9 रन की जीत में नबी ने दो शानदार कैच लपके और एक बल्लेबाज को रन आउट भी किया लेकिन हैरानी की बात ये रही कि हार्दिक ने नबी को एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं दी जिससे हर कोई हैरान था। यही कारण रहा कि फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की लेकिन लगता है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान के इस फैसले से नबी भी खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने भी इस फैन की पोस्ट को अपनी स्टोरी पर शेयर कर दिया।
Seems Like Mohammad Nabi Is not happy with Hardik Pandya's Captaincy! #Cricket #MumbaiIndians #IPL2024 #HardikPandya pic.twitter.com/lv4imIG9wb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 19, 2024