आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद नबी ने कप्तानी छोड़ दी है। अब अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान को टीम का नया टी-20 कप्तान बनाया गया है। नवंबर में खेले गए आईससी टी-20 विश्व कप 2022 में मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। ऐसे में ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि नबी किसी भी समय कप्तानी की भूमिका छोड़ सकते हैं और अब वैसा ही हुआ है।
नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप में एक भी मैच जीतने में असफल रही थी। खराब प्रदर्शन के बाद नबी ने भूमिका से हटने का फैसला किया है और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड तब से इस पद के लिए सही उम्मीदवार की तलाश कर रहा था। ऐसे में गुरुवार, 29 दिसंबर को राशिद को अफगानिस्तान का नया टी-20 कप्तान बना दिया गया।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने इस मामले में कहा, "राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा नाम है। उनके पास दुनिया भर की अलग-अलग लीग्स में खेलने का जबरदस्त अनुभव है जो उन्हें टीम को प्रारूप में एक नए स्तर पर ले जाने में मदद करेगा। राशिद खान के पास पहले से ही तीनों प्रारूपों में अफ़ग़ानिस्तान का नेतृत्व करने का अनुभव है और हम उन्हें फिर से टी-20 प्रारूप के लिए अपना कप्तान बनाकर खुश हैं। मुझे यकीन है कि वो इस टीम को आगे तक लेकर जाएंगे।”