Mohammad Nawaz Record: पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद नवाज़ (Mohammad Nawaz) ने शनिवार, 29 नवंबर को पाकिस्तान टी20I ट्राई नेशन सीरीज 2025 (Pakistan T20I Tri-Nation Series 2025) के फाइनल में श्रीलंका (PAK vs SL Final) के तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ जैकब डफी (Jacob Duffy) का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि रावलपिंडी के मैदान पर 31 साल के नवाज़ ने पाकिस्तान के लिए बेहद ही शानदार गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 4 ओवर श्रीलंका को सिर्फ 17 रन देकर उनके तीन विकेट लिए। उन्होंने कुसल मेंडिस (14), जेनिथ लियानागे (00), और वानिन्दु हसरंगा (05) का बड़ा विकेट चटकाया।
इसी के साथ अब मोहम्मद नवाज़ एक पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ी के तौर पर साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 26 मैचों की 24 इनिंग में 36 विकेट लेकर ये कारनामा किया है। जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ जैकब डफी को पछाड़ा जिन्होंने कीवी टीम के लिए साल 2025 में 21 मैचों की 20 इनिंग में 35 विकेट चटकाए।