पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने मंगलवार (20 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रिजवान ने 46 गेंदों में छह चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली।
रिजवान ने इस पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रिजवान सिर्फ 52 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान और उनके साथी खिलाड़ी बाबर आजम की बराबरी की। बाबर ने भी इस फॉर्मेट में 52 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे।
56 पारियों के साथ इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। वहीं भारत के केएल राहुल चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 58 पारियों में यह कारनामा किया है। राहुल मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टी-20 में इस आंकड़े तक पहुंचे।