Advertisement
Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान का धोनी मचाएगा धमाल, T20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

4 जून, (CRICKETNMORE)। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के धोनी के नाम से जाने जानें वाले मोहम्मद शहज़ाद अभी बांग्लादेश के खिलाफ  जारी टी-20 सीरीज में अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित कर  सकते है। बांग्लादेश के खिलाफ हालिया सीरीज में शहजाद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 04, 2018 • 16:09 PM
 mohammad shahzad t20I runs
mohammad shahzad t20I runs (© CRICKETNMORE)
Advertisement

4 जून, (CRICKETNMORE)। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के धोनी के नाम से जाने जानें वाले मोहम्मद शहज़ाद अभी बांग्लादेश के खिलाफ  जारी टी-20 सीरीज में अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित कर  सकते है।

बांग्लादेश के खिलाफ हालिया सीरीज में शहजाद बेहतरीन फॉर्म में है और देहरादून में हुए  टी -20  के  पहले मुकाबले में 40 रन की पारी खेलकर अपने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अगर शहजाद बचे हुए 2  मैचों में 89 रन बना लेते है तो वह वर्तमान दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली को इंटरनेशनल टी -20 मैचों में रन बनाने के मामले में पीछे  छोड़ सकते है। 

Trending


दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखें PHOTOS

जहाँ विराट कोहली ने 57 मैचों की 53 परियों में 50.84 की औसत से 1,983 रन बनाये है तो वही शहजाद ने 62 मैचों की 61 परियों में 31.10 की औसत से 1,894 रन बनाये है और अगर शहजाद बचे हुए  2 मैचों में 89  रन बना लेते है तो वह इंटरनेशनल टी-20 में  कोहली को पछाड़ कर सर्वाधिक रन मारने  के  मामले में तीसरे नंबर पर काबिज़ हो सकते है।

बता दें कि शहजाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। इसलिए उन्हें अफगानिस्तान के धोनी के नाम से भी जाना जाता है। 

(SHUBHAM SHAH)


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement