मोहम्मद सिराज एक ऐसा नाम जिसे आप काफी सुन रहे होंगे और हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में आपको ये खिलाड़ी भारतीय गेंदबाज़ी लाइनअप में लगातार दिखेगा। सिराज के लिए साल 2022 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है, वो साल 2022 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनकर उभरे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सिराज ने नई गेंद को अपनी उंगिलयों पर नचाया और बांग्लादेश को शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेल दिया। शुरुआती स्पेल में सिराज ने 7 ओवर किए और 40 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दौरान बांग्लादेश को सबसे बड़ा झटका सिराज ने उनके कप्तान लिटन दास को क्लीन बोल्ड करके दिया।
लिटन दास शुरू से ही संघर्ष करते दिखे और सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले 23 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बना पाए। 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास पूरी तरह से गच्चा खा गए और सिराज की अंदर आती गेंद ने दास की गिल्लियां बिखेर कर रख दी। आउट होने के बाद दास को यकीन नहीं हुआ कि वो बोल्ड हो गए हैं जबकि सिराज हमेशा की तरह इस बार भी विकेट लेने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो सेलिब्रेशन करते दिखे।
Siraj doing Ronaldo celebration again after wicket. pic.twitter.com/myjUc3Zu1q
— (@Sobuujj) December 7, 2022