अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद नबी अपने शानदार करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। नबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम को आगे लाने में अहम भूमिका निभाई है। ये स्टार ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुका है लेकिन दुनिया भर में टी 20 लीग खेलते हुए अफगानिस्तान के लिए अन्य दो प्रारूपों में अभी भी सक्रिय हैं।
नबी की ही तरह अफगानिस्तान को एक छोटा नबी भी मिलने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं नबी के 16 वर्षीय बेटे हसन खान की जिन्होंने हाल ही के दिनों में अपने पिता की तरह अपनी बल्लेबाजी और पावर-हिटिंग से सभी को प्रभावित किया है। हसन खान वर्तमान में शारजाह अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
इस 16 वर्षीय बल्लेबाज़ ने हाल ही में बुख़ातिर इलेवन के लिए खेलते हुए, सिर्फ 30 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें सात छक्के शामिल थे। इस पारी के बाद हर किसी की जुबां पर इस युवा का नाम आ चुका है। क्रिकेट में अपनी रुचि के बारे में बात करते हुए, हसन कहते हैं कि वो उनके पिता को देखना पसंद करते हैं और टीवी पर नबी को खेलते हुए देखना ही उनके क्रिकेट के प्रति लगाव की पहली सीढ़ी थी।