मोहम्मद शमी ने बनाया World Record,सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने (Image Source: Twitter)
India vs Bangladesh: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami 200 ODI Wickets ) ने गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तंजीद हसन साकिब और तस्कीन अहमद को अपना शिकार बनाया।
जाकेर के विकेट के साथ ही शमी ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। वह भारत के लिए इस आंकड़े तक पहुंचने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इसके साथ ही कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट