Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोहम्मद शमी विश्व कप में ‘सबसे प्रभावी’ गेंदबाज : ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को ‘अब तक का सबसे तेज’ भारतीय आक्रमण

Advertisement
Mohammed Shami
Mohammed Shami ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 24, 2015 • 08:02 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 24 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को ‘अब तक का सबसे तेज’ भारतीय आक्रमण करार दिया है। उन्होंने साथ ही तेज गेंदबाजी तिकड़ी में मोहम्मद शमी को विश्व कप में ‘सबसे प्रभावी’ करार दिया है। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल शमी, उमेश यादव और मोहित शर्मा ने विरोधी टीमों के अब तक 70 में से 42 विकेट हासिल किए हैं ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 24, 2015 • 08:02 AM

यह पूछने पर कि शमी, यादव और मोहित की तिकड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वालों में अब तक की सबसे तेज गेंदबाजी इकाई है, ली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर ऐसा है। जब वे लय में हों और तेज गति से गेंद फेंक रहे हों तो निश्चित तौर पर ऐसा है। वे 145 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘अगर वे सही क्षेत्र में गेंदबाजी करें तो उनके पास विकेट हासिल करने और जीत दर्ज करने का काफी अच्छा मौका होता है।’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दौरान दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे ली ने शमी की तारीफ की जिनके साथ उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल में कुछ सत्र बिताए हैं।

Trending

उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं। वह काफी प्रभावशाली रहा है। पिछले कुछ वर्षों में मैंने शमी के साथ कुछ क्रिकेट खेला है और वह शानदार खिलाड़ी है। वह कड़ा रूख अपनाता है।’ ली ने कहा,‘ उमेश यादव एक अन्य गेंदबाज है जो काफी अच्छी गति से गेंदबाजी करता है। उनके पास तीन सदस्य तेज गेंदबाजी आक्रमण है और सभी लगभग 145 किमी प्रतिघंटे के साथ अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकते हैं।’ ली का दिल ऑस्ट्रेलिया के साथ है लेकिन उन्हें लगता है कि मेजबान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के पास भी अच्छा मौका होगा।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के पास मैच जीतने का अच्छा मौका है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होने के कारण निश्चित तौर पर मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करूंगा। लेकिन भारत की टीम काफी अच्छी है और वे लय में हैं। इसलिए जैसा कि मैंने कहा कि यह कड़ा मुकाबला होगा और मैं गुरूवार को होने वाले मैच के लिए बेताब हूं।’ ली ने कहा कि अगर एससीजी के विकेट के धीमा होने की खबरें सही साबित होती हें जो भारत के स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement