भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी से एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। शमी ने पहली पारी में 16 ओवर गेंदबाजी की औऱ सिर्फ 44 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
सबसे कम गेंदों में 200 विकेट
इसके साथ ही शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए। वह गेंदों के हिसाब से भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने सिर्फ 9896 गेंदों में अपने 200 विकेट पूरे किए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होने 10248 गेंद में 200 विकेट चटकाए थे। शमी ने कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को अपना 200वां शिकार बनाया।
Fewest balls to 200 Test wickets for India:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) December 29, 2021
9896 Mohammed Shami
10248 R Ashwin
11066 Kapil Dev
11989 Ravindra Jadeja#MohammedShami