टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। मोहम्मद शमी ने अपनी धारधार गेंदबाजी से विदेशी बल्लेबाजों के खूब पसीने छुड़वाए हैं। मोहम्मद शमी की राह पर उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) भी चल रहे हैं।
मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ बॉलिंग ऑलरांउडर हैं। इस बीच उनकी गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में मोहम्मद कैफ बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए नजर आ रहे हैं। बंगाल की अंडर 23 टीम की ओर से खेलते हुए कैफ ने बड़ौदा की टीम को काफी परेशान किया था।
मोहम्मद कैफ की गेंदबाजी में कुछ हद तक उनके भाई शमी की गेंदबाजी की झलक देखने को मिलती है। मोहम्मद कैफ कितने शानदार गेंदबाज है इस बात की झलक इस वीडियो में साफ पता चलती है। कैफ की लहराती गेंदों पर बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहा है। इस वीडियो को खूद कैफ ने शेयर किया है।