W,W,W: मोहम्मद शमी का धमाल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले किया गेंद से कमाल, देखें Video (Image Source: Twitter)
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गुरुवार (9 जनवरी) को हरियाणा के खिलाफ खेले विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। वड़ोदरा के मोती बाग स्टेडियम में इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने कोटे के 10 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
शमी ने पहले ओपनिंग बल्लेबाज हिमांशु राणा (14) को पहला शिकार बनाया। इसके बाद आखिरी के ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना (15) औऱ अंशुल कंबोज को अपना शिकार बनाया।
यह साफ नहीं है कि शमी की फिटनेस कैसी है, लेकिन उन्होंने इस गेंदबाजी प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश की है। हालांकि इस मुकाबले में शमी थोड़े महंगे साबित हुए और उन्होंने 6.1 रन प्रति ओवर दिए।