Advertisement

W,W,W: मोहम्मद शमी का धमाल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले किया गेंद से कमाल, देखें Video

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गुरुवार (9 जनवरी) को हरियाणा के खिलाफ खेले विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। वड़ोदरा के मोती बाग स्टेडियम में...

Advertisement
W,W,W: मोहम्मद शमी का धमाल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले किया गेंद से कमाल, देखें Video
W,W,W: मोहम्मद शमी का धमाल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले किया गेंद से कमाल, देखें Video (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 09, 2025 • 03:18 PM

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गुरुवार (9 जनवरी) को हरियाणा के खिलाफ खेले विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। वड़ोदरा के मोती बाग स्टेडियम में इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने कोटे के 10 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 09, 2025 • 03:18 PM

शमी ने पहले ओपनिंग बल्लेबाज हिमांशु राणा (14) को पहला शिकार बनाया। इसके बाद आखिरी के ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना (15) औऱ अंशुल कंबोज को अपना शिकार बनाया। 

Trending

यह साफ नहीं है कि शमी की फिटनेस कैसी है, लेकिन उन्होंने इस गेंदबाजी प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश की है। हालांकि इस मुकाबले में शमी थोड़े महंगे साबित हुए और उन्होंने 6.1 रन प्रति ओवर दिए।

शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उस टूर्नामेंट में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 

टखने की चोट औऱ उसकी सर्जरी के चलते करीब एक साल प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट से वापसी की और बंगाल की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी के मुकाबले खेलेगे। हालांकि लगातार सूजन की समस्य के चलते टीम इंडिया में उनकी वापसी में समस्या पैदा हुई है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

खबरों के अनुसार बीसीसीआई के सिलेक्टर्स इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज और फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में चुन सकते हैं। बता दें कि 22 जनवरी से इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरूआत होगी, जिसमें पहले पांच टी-20 इंटरनेशनल औऱ फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

Advertisement

Advertisement