WATCH: शमी ने स्टोक्स को अपनी धुन पर जमकर नचाया, फिर ऐसे किया क्लीन बोल्ड
वर्ल्ड कप 2023 के लिए रिटायरमेंट से वापस आए बेन स्टोक्स टूर्नामेंट में बिल्कुल फीके नजर आ रहे हैं। भारत के खिलाफ मुकाबले में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए और मोहम्मद शमी का शिकार बने।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य रखा और पहली पारी के बाद ज्यादातर फैंस को लग रहा था कि इंग्लैंड के लिए ये स्कोर चेज़ करना इतना मुश्किल नहीं होगा लेकिन जब इंग्लिश टीम चेज़ करने के लिए मैदान पर उतरी तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने माहौल और ज़ज्बात पूरी तरह से बदल दिए।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने ऐसा गदर मचाया कि हर कोई बस देखता रह गया। आप भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि शमी और बुमराह दोनों ही हैट्रिक बॉल पर पहुंच गए थे। शमी सिराज की जगह बॉलिंग करने आए और उन्होंने बेन स्टोक्स के रूप में अपना पहला विकेट लिया। स्टोक्स को शमी की गेंदों का पता ही नहीं चल रहा था और वो हर गेंद पर आउट होने से बच रहे थे।
Trending
शमी की गेंदों पर लगातार स्टोक्स का इनसाइड एज लगने से बच रहा था लेकिन आखिरकार स्टोक्स का संघर्ष 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर खत्म हो गया। शमी की स्टंप लाइन वाली गेंद पर स्टोक्स ने हटकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए और उनकी गिल्लियां उड़ गई। स्टोक्स का ये शॉट उस दबाव को दर्शा रहा था जो शमी ने उन पर बनाया था। स्टोक्स के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
स्टोक्स को आउट करने के बाद शमी ने अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर ही जॉनी बेयरस्टो को भी आउट कर दिया और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इससे पहले भारत के लिए रोहित शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाज़ों के खिलाफ 101 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 87 रन ठोके। वहीं, उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (49) और केएल राहुल (39) ने भी अच्छी पारियां खेली। लेकिन टीम के अधिकतर बल्लेबाज़ मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सके जिस वजह से टीम का स्कोर 229 रन तक ही पहुंच सका।