आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य रखा और पहली पारी के बाद ज्यादातर फैंस को लग रहा था कि इंग्लैंड के लिए ये स्कोर चेज़ करना इतना मुश्किल नहीं होगा लेकिन जब इंग्लिश टीम चेज़ करने के लिए मैदान पर उतरी तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने माहौल और ज़ज्बात पूरी तरह से बदल दिए।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने ऐसा गदर मचाया कि हर कोई बस देखता रह गया। आप भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि शमी और बुमराह दोनों ही हैट्रिक बॉल पर पहुंच गए थे। शमी सिराज की जगह बॉलिंग करने आए और उन्होंने बेन स्टोक्स के रूप में अपना पहला विकेट लिया। स्टोक्स को शमी की गेंदों का पता ही नहीं चल रहा था और वो हर गेंद पर आउट होने से बच रहे थे।
शमी की गेंदों पर लगातार स्टोक्स का इनसाइड एज लगने से बच रहा था लेकिन आखिरकार स्टोक्स का संघर्ष 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर खत्म हो गया। शमी की स्टंप लाइन वाली गेंद पर स्टोक्स ने हटकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए और उनकी गिल्लियां उड़ गई। स्टोक्स का ये शॉट उस दबाव को दर्शा रहा था जो शमी ने उन पर बनाया था। स्टोक्स के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।