Advertisement

VIDEO: शमी के सामने कांपे बटलर, कुछ ऐसे उड़ गई स्टंप

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के दोनों ओपनर्स नहीं चले यहां तक कि जोस बटलर तो खाता तक नहीं खोल पाए।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: शमी के सामने कांपे बटलर, कुछ ऐसे उड़ गई स्टंप
Cricket Image for VIDEO: शमी के सामने कांपे बटलर, कुछ ऐसे उड़ गई स्टंप (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 16, 2023 • 10:53 PM

आईपीएल 2023 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 177 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा। जब राजस्थान की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें अपने ओपनर्स से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन दोनों ओपनर्स ही फ्लॉप साबित हुए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 16, 2023 • 10:53 PM

गुजरात के तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने पावरप्ले में ऐसी गजब की गेंद हिलाई की राजस्थान को पता ही नहीं चला कि हुआ क्या। यशस्वी को हार्दिक पांड्या ने आउट किया तो वहीं, हिलती गेंद के सामने बटलर भी नाचते हुए दिखे। मोहम्मद शमी ने एक ऐसी कमाल की गेंद डाली, जिसका जोस बटलर के पास कोई जवाब नहीं था।

Trending

मोहम्मद शमी राजस्थान की पारी का तीसरा ओवर लेकर आए थे और इस ओवर की पांचवी बॉल पर बटलर ने अपनी पसंदीदा रैम्प शॉट खेलने गए लेकिन वो गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए और जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उनकी स्टंप्स उखड़ चुकी थी। बटलर को शून्य पर आउट करने के बाद मोहम्मद शमी का जश्न देखने लायक था।

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो राजस्थान की टीम पावरप्ले में सिर्फ 26 रन बना पाई लेकिन इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और राजस्थान के लिए लड़ाई जारी रखी। इम्पैक्ट प्लेयर नूर अहमद की गेंद पर आउट होने से पहले संजू ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 32 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली। संजू की इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले।

Advertisement

Advertisement