मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। शमी ने 70 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेली,जो उनके अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है। वह अमर सिंह (1932) औऱ भुवनेश्वर कुमार (2014) के बाद नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।
शमी ने अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान शमी ने मोइन अली की गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। शमी ने 92 मीटर लंबा छक्का जड़ा जो पहले माले पर जाकर गिरा। उनके इस शानदार शॉट को देखकर सब दंग रह गए।
Celebration from Shami was cool.pic.twitter.com/c1ihif2xEH
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2021
शमी का यह टेस्ट में दूसरा शतक है। 2014 में खेले नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट में उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। बता दें टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी लॉर्ड्स के मैदान पर अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। इस एतेहासिक मैदान पर तेंदुलकर का टॉप स्कोर 37 रन रहा है।
Shami now has a highest Test score at Lord's more than
— CricBeat (@Cric_beat) August 16, 2021
Sachin Tendulkar
Virat Kohli
Ricky Ponting
Jacques Kallis
AB Devilliers
Cheteshwar Pujara#INDvENG