Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs SA: मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, 23 साल बाद बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

6 अक्टूबर,नई दिल्ली। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। भारत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 06, 2019 • 14:37 PM
 Mohammed Shami
Mohammed Shami (Twitter)
Advertisement

6 अक्टूबर,नई दिल्ली। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 35 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

Trending


शमी 23 साल बाद टेस्ट मैच की चौथी पारी में 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 1996 में जवागल श्रीनाथ ने ये कारनामा किया था।

इसके अलावा वह वह भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं,जिन्होंने एक टेस्ट पारी में चार खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाप ये कारनामा किया था।  


Cricket Scorecard

Advertisement