टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई के बीच कोर्ट ने शमी को उनकी पत्नी हसीन जहां और बेटी को लेकर बड़ा आदेश दिया है। अब शमी को हर महीने मोटी रकम चुकानी होगी, जो उनकी सालाना कमाई को ध्यान में रखकर तय की गई है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ चल रहे लंबे समय से विवाद में एक बड़ा झटका लगा है। कोलकाता हाईकोर्ट ने हसीन जहां की याचिका पर सुनवाई करते हुए शमी को हर महीने ₹4 लाख रुपये की एलिमनी (भरण-पोषण राशि) चुकाने का आदेश दिया है। इस आदेश के मुताबिक, शमी को हर महीने हसीन जहां के निजी खर्चों के लिए ₹1.5 लाख और अपनी बेटी आयरा की परवरिश के लिए ₹2.5 लाख देने होंगे।
यह मामला पिछले कई सालों से अदालत में चल रहा है। 7 साल पहले हसीन जहां ने शमी से ₹7 लाख की एलिमनी मांगी थी, लेकिन उस वक्त कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि वह खुद मॉडलिंग से कमा लेती हैं। बाद में अलिपुर कोर्ट ने शमी को ₹80,000 महीना देने का आदेश दिया था, जिसे बाद में बदलकर ₹1.3 लाख किया गया, ₹50,000 पत्नी के लिए और ₹80,000 बेटी के लिए।