टीम इंडिया से बाहर चल रहे Mohammed Shami अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे, ईशान किशन और रियान पराग भी है (Image Source: AFP)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) 2025-26 के लिए ईस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है। मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर के लिए दो पारियों में दो अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
तेज गेंदबाज आकाश दीप, मुकेश कुमार और रियान पराग टीम का हिस्सा हैं, वहीं इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा अभिमन्यु ईश्वरन को उप-कप्तान बनाया गया।
पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर -19 टी मके लिए यूथ वनडे का सबसे तेज शतक जड़ने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को छह स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है।