India vs South Africa Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। क्रिकबज की खबर के अनुसार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
शमी टखने की चोट से झूझ रहे हैं और इस कारण उनका साउथ अफ्रीका दौर पर जाना मुश्किल लग रहा है। शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी। शमी को कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी और हर्षित राणा शुक्रवार (15 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना था। लेकिन शमी के साउथ अफ्रीका जाने को लेकर संदेह है।
बीसीसीआई ने 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। बीसीसीआई ने अपने बयान साफ कर दिया था कि शमी का ट्रीटमेंट चल रहा है और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी।