Mohammed Shami Injured: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच हैदराबाद में होगा। हालांकि इस सीरीज से पहले इंडियन टीम को एक बड़ा घटका लगा है। दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि वो इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलें भी नहीं खेल सकेंगे।
मोहम्मद शमी टखने की चोट से परेशान हैं जिस वजह से वो हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सके थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शमी ने अब तक गेंदबाज़ी करना शुरू नहीं किया है। उन्हें एनसीए जाकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। यही कारण है उनका इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शामिल होना मुश्किल लग रहा है।
A major setback for the Indian team!#IndvEng #India #TeamIndia #Shami pic.twitter.com/eSCQirBeWu
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 8, 2024
आपको बता दें कि शमी का टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में उपलब्ध ना होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। शमी बीते समय में गजब की फॉर्म में नज़र आए हैं। हाल ही में भारत में खेले गए विश्व कप में शमी ने अपनी तेज गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया था। वो रेड बॉल क्रिकेट में भी कमाल की गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में टीम को उनकी कमी जरूर महसूस होगी।