आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है। इस दौरे पर टीम को नया टेस्ट कप्तान भी मिलने वाला है क्योंकि रोहित शर्मा इस दौरे से पहले ही टेस्ट फॉर्मैट से संन्यास ले चुके हैं जबकि मोहम्मद शमी के चयन को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। मोहम्मद शमी का आईपीएल 2025 में फॉर्म काफी खराब रहा है जिसके चलते चयनकर्ता मोहम्मद शमी को इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम में शामिल करने के इच्छुक नहीं दिख रहे हैं।
पिछले तीन महीनों से ये तेज गेंदबाज काफी खराब फॉर्म से गुजर रहा है। शमी ने जब से चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की है वो फीके ही नजर आए हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 में उनके खराब प्रदर्शन और चोटिल होने की प्रवृत्ति के कारण चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए ऑटोमैटिक चयन के रूप में नहीं मान रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने दावा किया कि शमी पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑटोमैटिक चयन नहीं हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टेस्ट खेला था। सूत्र ने बताया कि शमी बिल्कुल भी लय में नहीं हैं और वो अपना रन-अप पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।