विराट और रोहित के बाद अब मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) के टेस्ट से संन्यास की खबरें चल रही थीं, लेकिन खुद शमी ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि ऐसी झूठी खबरों से उनका करियर खराब हो रहा है। शमी की ये प्रतिक्रिया काफी तीखी और भावनात्मक रही।
टीम इंडिया के सीनियर पेसर मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबरों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब शमी भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।
इस रिपोर्ट के वायरल होते ही शमी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया और नाराजगी भरे लहजे में लिखा, “बहुत खूब महाराज, अपना जॉब के दिन भी गिन लो... आप जैसे लोगों ने मेरा भविष्य बर्बाद कर दिया...”