Mohammed Shami इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, कपिल देव-जहीर खान के महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका (Image Source: AFP)
India vs England 2nd ODI: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के पास बुधवार (12 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि नागपुर और कटक में खेले गए पहले दो वनडे में शमी ने कुल 2 विकेट चटकाए थे। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद वह पहली बार इस फॉर्मेट में खेलने उतरे।
वनडे में 200 विकेट
शमी अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने भारत के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक शमी ने 103 वनडे मैच की 102 पारियों में 197 विकेट लिए हैं। भारत के लिए इस आंकड़े तक अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, अजीत अगरकर, जहीर खान, हरभजन सिंह, कपिल देव औऱ रविंद्र जडेजा ने यह कारनामा किया है।