Mohammed Shami T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय तेज गेंदबाज इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं, उनके पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
शमी अगर इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में चुने जाते हैं और 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। शमी ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 188 मैच की 245 पारियों में 448 विकेट हासिल किए हैं। भारत के लिए अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ही अभी तक भारत के लिए इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
बता दें कि शमी ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेला था और इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। शमी ने 11 साल में 23 टी-20 इंटरनेशनल में 24 विकेट अपने खाते में डाले हैं।