Advertisement

मोहम्मद शमी ने BGT 2024-25 से बाहर होने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को दिया करारा जवाब, कह डाली ये बड़ी बात

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन रिपोर्ट्स को अफवाह बताया है जिनमें कहा गया है कि वो घुटने की चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से बाहर हो सकते है।

Advertisement
मोहम्मद शमी ने BGT 2024-25 से बाहर होने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को दिया करारा जवाब, कह डा
मोहम्मद शमी ने BGT 2024-25 से बाहर होने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को दिया करारा जवाब, कह डा (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 02, 2024 • 10:03 PM

हाल ही में खबर आयी थी कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जो कि अपनी घुटने की चोट से उभरने के लिए भरसक प्रयास कर रहे थे वो एक बार फिर बुरी तरह चोटिल हो गए हैं जिस वजह से वो न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। अब इस खबर पर खुद शमी ने चुप्पी तोड़ते हुए इसे फेक न्यूज़ बताया है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 02, 2024 • 10:03 PM

शमी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, "इस प्रकार की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। न तो बीसीसीआई और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं। मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे अनौपचारिक सोर्सेज से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान देना बंद करें। कृपया रुकें और ऐसे फेक न्यूज़ को ना फैलाये।"

Trending

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हाल ही में TOI की रिपोर्ट के अनुसार एक बीसीसीआई अधिकारी ने शमी के चोटिल होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, 'शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी थी और वह जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की राह पर थे, लेकिन घुटने की यह चोट हाल ही में उभरकर सामने आई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट का निगरानी रख रही है लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है। ये एनसीए की मेडिकल टीम के लिए झटका है। वे एक साल से अधिक समय से मोहम्मद शमी पर काम कर रहे  हैं। उनके पास सबसे अच्छा वर्कलोड मैनेजमेंट सिस्टम है। मेडिकल टीम शमी को जल्द ही वापसी के लिए तैयार करने का प्रयास करेगी।" शमी ने चोट से सम्बन्धित इस सभी खबरों को अफवाह बता दिया है। 
 
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी भारत के लिए आखिरी बार 2023 में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद से ही वो चोटिल होने के कारण मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं। शमी लगातार अपनी इंजरी और फिटनेस पर काम कर रहे हैं और ये माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के अंत में होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए वो उपलब्ध होंगे 

Advertisement

Advertisement