टीम इंडिया को तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर (Image Credit: Twitter)
पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी तीन मैच से बाहर हो गए हैं। स्कैन के रिपोर्ट्स से उनके हाथ मे फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
बल्लेबाजी करते हुए शमी को पैट कमिंस की गेंद दाहिने हाथ की कलाई पर लगी और इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। जिसके कारण भारतीय टीम की दूसरी पारी 9 विकेट के 36 रनों पर ही सिमट गई थी।
उन्होंने फिर गेंदबाजी भी नहीं की। मैच खत्म होने के बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था।