टीम इंडिया को झटका, ये बड़ा गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 सीरीज से बाहर
23 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली वन डे
23 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली वन डे और टीम सीरीज से बाहर हो गए हैं। वन डे सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी से पुणे में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: अश्विन की नजरों में धोनी और कोहली में से ये है बेस्ट टेस्ट कप्तान
Trending
इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली मे खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शमी के दाएं घुटने में तोट लगी थी। जिसके चलते वह चौथे और पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप के बाद से वह अपने बांए घुटने के दर्द से परेशान चल रहे थे और अब उनके दाएं घुटने में दर्द और सूजन की शिकायत है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ ICC ने किया धोखा, 2016 में तीन दोहरे शतक के बाद भी किया ऐसा सलूक
शमी की जगह इशांत शर्मा को टीम में मौका मिल सकता है जिन्होंने चेन्नई में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। चयनकर्ता आशीष नेहरा के नाम पर भी चर्चा कर सकते हैं। नेहरा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अभी भारत के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज क्रिकेटर पर लगा 2 साल का बैन
मुबंई टेस्ट मैच में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हिए अजिंक्य रहाणे चोट से उबर रहे हैं और उनके इस सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है। चेन्नई में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रचन वाले युवा बल्लेबाज करुण नायर ने चयनकर्ताओं की परेशानी बड़ा दी है कि वह चोटिल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को वापस बुलाए या फिर करुण को मौका दें।
बुरी खबर: रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय टीम से बाहर, इस महत्वपूर्ण मैच में नहीं खेलेंगे