इंग्लैंड वन डे, टी20 सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी ()
23 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली वन डे और टीम सीरीज से बाहर हो गए हैं। वन डे सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी से पुणे में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: अश्विन की नजरों में धोनी और कोहली में से ये है बेस्ट टेस्ट कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली मे खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शमी के दाएं घुटने में तोट लगी थी। जिसके चलते वह चौथे और पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप के बाद से वह अपने बांए घुटने के दर्द से परेशान चल रहे थे और अब उनके दाएं घुटने में दर्द और सूजन की शिकायत है।