भारतीय टीम ने अपने पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के चलते कंगारू टीम 20 ओवर में 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आखिरी दो ओवरों में कंगारू टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी औऱ 6 विकेट बचे थे।
ऐसे में लग रहा था कि कंगारू ये मैच आसानी से जीत लेंगे लेकिन तभी हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी ने आखिरी दो ओवरों में पूरा मैच बदलकर रख दिया। हर्षल ने 19वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और आरोन फिंच का एक बड़ा विकेट लिया यहां से फैंस उम्मीद कर रहे थे कि शायद आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह या भुवनेश्वर कुमार को दिया जाएगा लेकिन रोहित शर्मा ने यहां अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया।
पूरे मैच में शमी नदारद थे लेकिन जब 20वां ओवर आया तो रोहित को शमी की याद आ गई और फिर शमी ने वही किया जो सालों से बुमराह करते आए थे। ऑस्ट्रेलिया में लैंड होते ही शमी को सीधा 20वां ओवर दे दिया गया लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और इस ओवर में एक रनआउट समेत कुल 4 विकेट निकाल दिए। शमी की इतनी खतरनाक बॉलिंग देखकर भारतीय फैंस को बुमराह की बिल्कुल याद नहीं आई। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखते हैं या नहीं।