टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद को काफी समय बीत गया है। लेकिन फैंस अब तक इस पूरे वाक्ये के लिए हसीन जहां को माफ नहीं कर पाए हैं। इस बीच हसीन जहां ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ा है।
हसीन जहां ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जिंदगी किसी के लिए भी नहीं रुकती, इसलिए किसी की परवाह नहीं करो, जिंदगी का उसूल है गुजरना और गुजर ही जाएगी।' इस तस्वीर के सामने आने के बाद एक बार फिर हसीन जहां फैंस के गुस्से का शिकार हो गई हैं।
एक यूजर ने मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को ट्रोल करते हुए लिखा, 'परचून की दुकान वाले पहले पति की याद आ गई क्या?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अपने किए हुए पर पछतावा ही बचता है और कुछ नहीं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसी जिंदगी भी क्या जीना जो पति भी दूर हो जाए।'
