Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 4 चौके खाकर बौखलाए मोहम्मद सिराज,डीन एल्गर के साथ हुई गर्मागर्मी, केएल राहुल को करना पड़ा बीच-बचाव

कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका को मिली एतेहासिक जीत के हीरो रहे। इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। लेकिन जीत के करीब पहुंचकर एल्गर और भारतीय तेज गेंदबाज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 06, 2022 • 23:05 PM
 Mohammed Siraj And Dean Elgar Engage In A Heated Argument,Watch Video
Mohammed Siraj And Dean Elgar Engage In A Heated Argument,Watch Video (Image Source: Twitter)
Advertisement

कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका को मिली एतेहासिक जीत के हीरो रहे। इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। लेकिन जीत के करीब पहुंचकर एल्गर और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली।

यह वाकया हुआ दूसरी पारी के 65वें ओवर में जब एल्कर ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ चौके जड़े। एल्ग ने ओवर की पहली गेंद पर लेग साइड में पुल शॉट खेलकर चौका उड़ा, इसकी अगली गेंद पर ऑफ साइड में गेंद को चौके के लिए भेजा। अगली गेंद पर सिराज ने थोड़ा नियंत्रण खो दिया और शॉर्ट गेंद डाली जो विकेटकीपर ऋषभ पंत के सिर के ऊपर से 5 वाइड रन के लिए चली गई। 

Trending


इसकी अगली गेंद पर एल्गर ने सिराज को स्लिप्स के ऊपर से बेहतरीन चौका जड़ा औऱ वह टेम्बा बावुमा की तरफ उनसे बात करने आए। चार चौके खाकर सिराज थोड़े भौखलाए हुए दिखे और उन्होंने एल्गर को कुछ कहा, जिसका साउथ अफ्रीकी कप्तान ने तुरंत जवाब दिया। दोनों के बीच गर्मागर्मी ज्यादा ना हो, इसलिए केएल राहुल और अंपायर को  बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। 

बता दें कि यह पहली बार है जब भारतीय टीम जोहान्सबर्ग के मैदान पर हारी है। इससे पहले साल 1992 से यहां खेले गए पांच मैच में भारत को दो में जीत मिली थी और तीन ड्रॉ रहे थे। 

एल्गर और रस्सी वैन डेर डूसन ने 160 गेंदों पर 82 रनों की शानदार साझेदारी ने टीम की जीत में मदद की। बारिश के कारण देर से शुरू हुए चौथे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका शुरुआत से ही हावी रहा।

सीरीज का तीसरा औऱ निर्णायक टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

संक्षिप्त स्कोर: भारत 202 और 266 (अजिंक्य रहाणे 58, चेतेश्वर पुजारा 53, कगिसो रबाडा 3/77, लुंगी एनगिडी 3/43) दक्षिण अफ्रीका 229 और 67.4 ओवरों में 243/3 (डीन एल्गर 96 नाबाद, रस्सी वैन डेर डूसन (40), रविचंद्रन अश्विन 1/14, शार्दुल ठाकुर 1/24, मोहम्मद शमी 1/55)।
  
 


Cricket Scorecard

Advertisement