कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका को मिली एतेहासिक जीत के हीरो रहे। इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। लेकिन जीत के करीब पहुंचकर एल्गर और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली।
यह वाकया हुआ दूसरी पारी के 65वें ओवर में जब एल्कर ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ चौके जड़े। एल्ग ने ओवर की पहली गेंद पर लेग साइड में पुल शॉट खेलकर चौका उड़ा, इसकी अगली गेंद पर ऑफ साइड में गेंद को चौके के लिए भेजा। अगली गेंद पर सिराज ने थोड़ा नियंत्रण खो दिया और शॉर्ट गेंद डाली जो विकेटकीपर ऋषभ पंत के सिर के ऊपर से 5 वाइड रन के लिए चली गई।
इसकी अगली गेंद पर एल्गर ने सिराज को स्लिप्स के ऊपर से बेहतरीन चौका जड़ा औऱ वह टेम्बा बावुमा की तरफ उनसे बात करने आए। चार चौके खाकर सिराज थोड़े भौखलाए हुए दिखे और उन्होंने एल्गर को कुछ कहा, जिसका साउथ अफ्रीकी कप्तान ने तुरंत जवाब दिया। दोनों के बीच गर्मागर्मी ज्यादा ना हो, इसलिए केएल राहुल और अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।