Advertisement

IND vs ENG 2nd Test: क्या सिराज को होना चाहिए VIZAG टेस्ट का हिस्सा? हैदराबाद टेस्ट में फेंके थे सिर्फ 11 ओवर

घरेलू जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने 7 टेस्ट मैचों में सिर्फ 70 ओवर किये हैं। यानी वो एक टेस्ट इनिंग में सिर्फ 5 ओवर कर रहे हैं।

Advertisement
IND vs ENG 2nd Test: क्या सिराज को होना चाहिए VIZAG टेस्ट का हिस्सा? हैदराबाद टेस्ट में फेंके थे सिर
IND vs ENG 2nd Test: क्या सिराज को होना चाहिए VIZAG टेस्ट का हिस्सा? हैदराबाद टेस्ट में फेंके थे सिर (Mohammed Siraj)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 30, 2024 • 04:36 PM

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच 2 फरवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। इसी बीच अब फैंस के मन में ये सवाल भी है कि क्या VIZAG टेस्ट में तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जाना चाहिए या नहीं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 30, 2024 • 04:36 PM

हैदराबाद टेस्ट में किये थे सिर्फ 11 ओवर

Trending

आपको बता दें कि घरेलू जमीन पर जब-जब टेस्ट मुकाबला खेला जाता है तब-तब सिराज पांचवें बॉलर की तरह टीम का हिस्सा बनते हैं। हैदराबाद टेस्ट के दौरान सिराज ने पहली इनिंग में सिर्फ 4 और दूसरी इनिंग में सिर्फ 7 ओवर किये। यानी पूरे मैच में उन्होने महज 11 ओवर फेंके जिसके दौरान उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली। यही वजह है उनकी पॉजिशन पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।

पार्थिव पटेल ने की आलोचना

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने सिराज को टीम में रखने की आलोचना की है। दरअसल, पटेल का मानना है कि जब कप्तान रोहित शर्मा सिराज से गेंदबाजी नहीं करा रहे तो उनका टीम में होने का कोई फायदा नहीं है। ऐसे में सिराज की जगह किसी बल्लेबाज़ को टीम में जोड़ा जाना चाहिए।

आंकड़ें भी नहीं हैं खास

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि अपनी लहराती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मोहम्मद सिराज के आंकड़ें घर पर टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए कुछ खास नहीं रहे हैं। सिराज ने अब तक भारत में 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने सिर्फ 7 विकेट ही चटकाए हैं। ये भी जान लीजिए कि इस दौरन उन्होंने सिर्फ 70 ओवर ही किये हैं। यानी हर इनिंग में सिर्फ 5 ओवर। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इंडियन टीम सिराज की जगह किसी गेंदबाज़ या बल्लेबाज़ को टीम में जोड़ सकती है। ये एक अच्छा ऑप्शन होगा।

Advertisement

Advertisement