आईपीएल 2024 के 45वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया। गुजरात को इस स्कोर तक पहुंचाने में शाहरुख खान ने भी अहम भूमिका निभाई। शाहरुख ने इस मैच में 30 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। हालांकि, जब वो खतरनाक नजर आ रहे थे तभी मोहम्मद सिराज ने एक शानदार यॉर्कर डालकर उनकी पारी का अंत किया।
सिराज का ये यॉर्कर 15वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला। शाहरुख आक्रमण के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन सिराज भी अपने प्लान के साथ पूरे तैयार थे। उन्होंने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार यॉर्कर डाला जिसका शाहरुख के पास कोई जवाब नहीं था। ये गेंद शाहरुख के पैड्स पर लगने के बाद स्टंप्स पर जा घुसी और आरसीबी को एक बड़ा विकेट मिल गया। आप इस गेंद का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 49 बॉल पर नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली। सुदर्शन ने अपनी इनिंग में 8 चौके और 4 गज़ब के छक्के जड़े। उनके और शाहरुख के बीच हुई साझेदारी के चलते ही गुजरात ने मैच में वापसी की और टीम 200 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
Match Thread: 45th Match - Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru#GTvsRCB
— Pradeep Maikhuri (@PradeepMaikhur3) April 28, 2024
What a yorker by Siraj dismissing Shahrukh khan pic.twitter.com/uJ9Sbq61er