Mohammed Siraj Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने गेंद से कमाल कर दिखाया। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट झटककर ऐसा कारनामा कर दिया, जो आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज़ नहीं कर पाया था। सिराज की इस धमाकेदार गेंदबाज़ी ने न सिर्फ टीम इंडिया की वापसी कराई, बल्कि उन्हें इतिहास में भी एक खास मुकाम दिला दिया।
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शुक्रवार, 3 जुलाई को उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 70 रन देकर 6 विकेट झटके। सिराज ने इस प्रदर्शन के साथ इतिहास रचते हुए ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक कोई भारतीय गेंदबाज़ नहीं कर पाया था।
सिराज अब इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दोनों ही देशों में टेस्ट क्रिकेट में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। इससे पहले कई भारतीय गेंदबाज़ इन दोनों देशों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन दोनों जगह 6 विकेट लेने वाला नाम अब सिर्फ मोहम्मद सिराज का है।