Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिराज के तूफान में उड़ा श्रीलंका, 1 ओवर में 4 विकेट लेकर बना दिया रिकॉर्ड

श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला मोहम्मद सिराज ने गलत साबित कर दिया।

Advertisement
सिराज के तूफान में उड़ा श्रीलंका, 1 ओवर में  4 विकेट लेकर बना दिया रिकॉर्ड
सिराज के तूफान में उड़ा श्रीलंका, 1 ओवर में 4 विकेट लेकर बना दिया रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 17, 2023 • 04:52 PM

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत को पहली सफलता बेशक जसप्रीत बुमराह ने दिलााई लेकिन इसके बाद तो सिराज ने गेंद से गदर मचा दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 17, 2023 • 04:52 PM

सिराज ने पारी के चौथे ओवर में एक-दो नहीं बल्कि चार विकेट चटकाकर श्रीलंकाई खेमे में हड़कंप मचा दिया। इसके साथ ही सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए। सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका को आउट किया और इसके बाद ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका को आउट करके हैट्रिक लेने की उम्मीदें जगा दी।

Trending

पांचवीं गेंद पर तो उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने धनंजया डी सिल्वा को आउट करके ओवर में चौथी विकेट पूरी कर ली। हालांकि, इसके बाद भी सिराज नहीं रूके और अपनी 16वीं गेंद पर 5वीं विकेट लेकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े भी दर्ज कर लिए। सिराज ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 5 विकेट हॉल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

Also Read: Live Score

सिराज ने 5 विकेट लेने के लिए सिर्फ 16 गेंदें ली और इस तरह उन्होंने 2003 में चमिंडा वास द्वारा बनाए गए (16 गेंदों में 5 विकेट) रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। ताजा समाचार लिखे जाने तक सिराज ने अपने पहले स्पेल में 6 ओवर की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन दिए और 6 विकेट चटकाकर भारत को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि यहां से भारतीय टीम कितनी जल्दी श्रीलंका को ऑलआउट करती है और फाइनल अपने नाम करती है।

Advertisement

Advertisement