श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत को पहली सफलता बेशक जसप्रीत बुमराह ने दिलााई लेकिन इसके बाद तो सिराज ने गेंद से गदर मचा दिया।
सिराज ने पारी के चौथे ओवर में एक-दो नहीं बल्कि चार विकेट चटकाकर श्रीलंकाई खेमे में हड़कंप मचा दिया। इसके साथ ही सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए। सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका को आउट किया और इसके बाद ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका को आउट करके हैट्रिक लेने की उम्मीदें जगा दी।
पांचवीं गेंद पर तो उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने धनंजया डी सिल्वा को आउट करके ओवर में चौथी विकेट पूरी कर ली। हालांकि, इसके बाद भी सिराज नहीं रूके और अपनी 16वीं गेंद पर 5वीं विकेट लेकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े भी दर्ज कर लिए। सिराज ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 5 विकेट हॉल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
World Class Stuff!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 17, 2023
Take A Bow, Mohammed Siraj #INDvSL #SriLanka #TeamIndia #AsiaCupFinal2023 #AsianCup2023 #Siraj pic.twitter.com/LrgzF4PdP3