Mohammed Siraj Records In England: ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। 5 विकेट लेकर भारत को सिर्फ 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले सिराज ने न सिर्फ मैच जिताया, बल्कि इंग्लैंड की धरती पर कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में वो अब सिर्फ टॉप पर पहुंचने से कुछ कदम दूर हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने ऐसी गेंदबाज़ी की, जो सालों तक याद रखी जाएगी। उन्होंने दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देकर 5 विकेट चटकाए और भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाने में सबसे अहम रोल निभाया।
ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट लेकर सिराज ने इंग्लैंड की धरती पर अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 46 तक पहुंचा दी है। इस आंकड़े के साथ उन्होंने महान कपिल देव (43 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है और अब वो भारत की तरफ से इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें अब सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के लिए। फिल्हाल इस लिस्ट में इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह 51-51 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं।