पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि अगर सिराज अपनी बल्लेबाज़ी पर गंभीरता से काम करें तो वो भारत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक बन सकते हैं। ये बयान तब आया जब भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में आसानी से हरा दिया।
सिराज ने इंग्लैंड दौरे के बाद इस मैच में भी अपना जलवा जारी रखा और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर ढा दिया। बता दें कि सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 23 विकेट लिए और वो इस WTC चक्र में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए। सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से भी कई बार टीम के लिए अहम योगदान दिए और शायद उसे देखकर ही योगराज ने उनमें एक ऑलराउंडर की झलक देखी।
योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि सिराज एक शानदार गेंदबाज़ हैं, लेकिन अगर उनकी बल्लेबाज़ी पर भी उतना ही ध्यान दिया जाए जितना गेंदबाज़ी पर, तो वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते हैं। उन्हें नेट्स में गेंदबाज़ी के साथ-साथ कम से कम दो घंटे बल्लेबाज़ी की भी प्रैक्टिस करनी चाहिए।"
Yograj Singh believes Siraj possesses the potential to become one of cricket’s greatest all-rounders pic.twitter.com/dvU47h3M6j
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 7, 2025