Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs IND: हर विकेट के बाद मुंह पर उंगली क्यों रखते हो? सिराज ने दिया जवाब

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) छाए रहे। सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 15, 2021 • 11:12 AM
Cricket Image for Mohammed Siraj Says His Celebration Style Is A Message To His Haters
Cricket Image for Mohammed Siraj Says His Celebration Style Is A Message To His Haters (Mohammed Siraj Celebration (Image Source: Youtube))
Advertisement

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) छाए रहे। सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं हर विकेट लेने के बाद सिराज को होंठों पर उंगली रखकर यानी 'शटअप' सेलिब्रेशन के माध्यम से जश्न मनाते हुए देखा गया। सिराज के इस सेलिब्रेशन पर दिनेश कार्तिक के अलावा कई दिग्गजों ने सवाल उठाए थे।

सिराज ने अब अपने 'शटअप' सेलिब्रेशन से जुड़े सवाल का जवाब दिया है। सिराज से पूछा गया कि कि वह हर विकेट के बाद ऐसा सेलिब्रेशन क्यों करते हैं तो उन्होंने कहा, 'यह आलोचकों के लिए है जो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते आए हैं। जैसे मैं यह नहीं कर सकता या वो नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देगी। यह जश्न का मेरा नया अंदाज है।'

Trending


मालूम हो कि सिराज लॉर्ड्स के मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वहीं अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के 364 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 391 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की टीम को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त मिल गई है। 

इंग्लैंड के लिए उनके कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। सिराज के अलावा इशांत शर्मा भी काफी कारगार साबित हुए और उनके खाते में 3 विकेट आए। मोहम्मद शमी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement